Bihar & Jharkhand

Bihar Train Accident: स्पीड में दौड़ रही थी ट्रेन, अचानक ब्रेक लगा और पलट गई नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस… हादसे वाली रेल के गार्ड ने बताया आखिर हुआ क्या

Bihar train accident बिहार में बक्सर और आरा के बीच रघुनाथपुर रेलवे स्‍टेशन पर बुधवार देर रात दिल्‍ली से गुहावाटी जाने वाली नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। इसमें चार यात्रियों की जान चली गई और 100 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए।र ट्रेन हादसे को लेकर भी बिहार में सियासत गरमा गई है। भाजपा अध्‍यक्ष सम्राट चौधरी और सीएम नीतीश कुमार एक-दूसरे पर सवाल उठा रहे हैं।

 राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के बक्सर और आरा के बीच रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से गुवाहाटी जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के हादसे में चार लोगों की मौत पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शोक संवेदना प्रकट की है। साथ ही बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश को घेरा। कहा कि रेल दुर्घटना पर भी मुख्यमंत्री को राजनीति सूझ रही।

सम्राट चौधरी ने कहा कि दुर्घटना के बाद ही रेलवे ने तत्काल राहत और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी हादसा दुखदाई होता है, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस हादसे पर भी राजनीति सूझ रही है।

भाजपा नेता ने कहा कि घटना के 12 घंटे के बाद नीतीश कुमार ने इस हादसे को लेकर संवेदनाएं व्यक्त कीं, जो उनकी संवेदनहीनता को दर्शाता है और अब वे नसीहत दे रहे।

रेलवे ने पीड़ितों के लिए क्या किया?

सम्राट चौधरी ने कहा कि रेलवे ने तत्काल हादसे में मरने वाले आश्रितों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को दो -दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए। इसके साथ ही घटनास्थल पर फंसे यात्रियों को विशेष ट्रेन की व्यवस्था कर रात में ही गंतव्य की ओर रवाना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *